फर्रुखाबाद l (आवाज न्यूज ब्यूरो) अब स्वास्थ्य उप केंद्रों पर परिवार नियोजन का पूरा हिसाब रखा जायेगा | एक नई पहल के तहत परिवार नियोजन रजिस्टर का विमोचन शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने किया l
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उपकेंद्र स्तर पर अंतराल विधियां लाभार्थी को दी जाती हैं | इसके लिए उपकेंद्र स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रगति रजिस्टर शुरू किया गया है l इसके द्वारा एएनएम अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता की प्रगति की समीक्षा ग्रामवार कर सकेंगी और पता कर सकेंगी कि कहां पर कमी है और उसको किस तरह से दूर किया जाए l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि अब से टीकाकरण सत्र पर परिवार नियोजन का भी बैनर लगाया जायेगा जिसके माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के बारे में परामर्श दिया जायेगा l
एसीएमओ ने बताया कि इसके अलावा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) में दी जाने वाली परिवार नियोजन सेवाओं को संकलित करने में रजिस्टर कारगर साबित होगा | इसके द्वारा जाना जा सकेगा कि किसको परिवार नियोजन के साधनों की जरूरत है l इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के क्षमता वर्धन के लिए आवश्यक सामग्री भी इसमें संकलित है ताकि गृह भ्रमण के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जा सके l इस रजिस्टर को हम फ्लिपबुक की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं l इसके साथ ही इसमें क्षेत्र की पूरी जानकारी होगी कि लाभार्थी कौन से साधन का प्रयोग कर रहे हैं और जो लोग कोई भी साधन नहीं ले रहे हैं उनको इसके बारे में जागरुक किया जा सकेगा l
इस दौरान एसीएमओ डॉ यू सी वर्मा, डॉ सर्वेश यादव, डीएमओ के पी दुबे, डॉ आरिफ़ सिद्दीकी, एओ निष्ठा श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट चक्र सिंह, टीएसयू से परिवार नियोजन विशेषज्ञ, चाई से शबाब हुसैन रिज़वी आदि लोग मौजूद रहे l