बिजली की आंख मिचौली पर भड़की सपा, दिया ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में जिले की ध्वस्त बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली कार्यालय मकरंद नगर पर धरना प्रदर्शन करके अधिशाषी अभियंता की गैरमौजूदगी में अवर अभियंता को ज्ञापन  सौपा गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बिजली विभाग पर जाति धर्म के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा बिजली विभाग कार्यालय दलालो का पनाहगाह बन गया है। गाँव गलियों से आने वाले गरीब लोगों का बिल सही कराने के नाम पर शोषण किया जाता है। महीने का बिल तो पूरा आता है परन्तु बिजली हर 15 मिनट के लिये आती है और आंख मारकर चली जाती है। एक तरफ वर्षा न होने के कारण फसल सूख रही है तो दूसरी तरफ बिजली  की भीषण कटौती ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। इसलिये हम समाजवादी लोग बिजली विभाग से मांग करते है कि सूखती फसलो को देखते हुए बिजली की सुचारू व्यवस्था की जाए जिससे सूखती फसलो को बचाया जा सके। अगर ऐसा नही होता है तो समाजवादी लोग आमजनमानस के लिये सड़को पर उतरने के लिये मजबूर हो जाएंगे। इस मौके अवधेश कुशवाहा, संजय दुबे, दरोगा कटियार, अमित मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, सुरजीत यादव, राकेश, बबलू, गोविंद, मनीष कुशवाहा, वीर पाल सभासद, अनंत यादव, धर्मेन्द्र कुशवाहा, इन्तजार, आरिफ, रंजीत, अतुल मौर्य, गौतम कुशवाहा, मुनि कुशवाहा, अनुराग मिश्रा सभासद आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में फहराया झंडा

‘‘अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल?‘‘लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *