बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सेवायोजन कार्यालय, व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहरीन, कन्नौज के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहरीन, कन्नौज के परिसर में दिनांक 21 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। नियोजक द्वारा कुल 350 पदों हेतु पुरूष/महिला अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया जाएगा।
कॅरियर ब्रिज स्किल साल्यूशसं लाइन आपरेटर, एसोसिएट मशीन आपरेटर, रोबोट ऑपरेटर, मेंटीनेन्स आपरेटर हाईस्कूल, आई0टी0आई0(बेल्डर गैस एण्ड इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिशियन) डिप्लोमा(ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्रोडक्शन इजीनियर के 350 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी।
अभ्यर्थियों को बीकेटी टायर्स लि0, इन्टास फार्मास्यूटिकल लि0, यजकी इण्डिया लि0, मदरसन सूमी सिस्टम लि0 और फ्यूजी सिल्वर टेक लि0 के लिए चयनित किया जाएगा। उक्त में रोजगार मेले में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट ूwww.sewayojan.up.nic.in के होम पेज पर उपलब्ध ‘‘जॉबसीकर’’ एप्लीकेशन पर पंजीयन के उपरान्त अपने पंजीयन कार्ड की फोटो प्रति व बायोडाटा के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहरीन, कन्नौज में प्रातः 10.00 बजे उपस्थित होकर साक्षात्कार की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पट का अवलोकन या किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इस हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय न होगा। उक्त नियोजक के अतिरिक्त अन्य नियोजकों के भी भाग लिए जाने की सम्भावना है।