जनता के लिए दोनों ही काम करते हैं प्रशासन और मीडिया : जिलाधिकारी

इसलिए कोशिश हो कि आमजन की कठिनाई खत्म हो

मिलजुलकर जिले के विकास को गति देना सर्वोच्च प्राथमिकता

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आपात स्थिति में बीते रविवार को जिले ई कमान सम्हालने वाले जिलाधिकारी  शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिले की मीडिया से सीधा संवाद किया। अपनी पहली औपचारिक प्रेस मीट में  उन्होंने कहा कि मीडिया का काम है समाज की सेवा करना और हमारा भी काम है समाज की सेवा करना। कुलमिलाकर देखा जाए तो दोनों का उद्देश्य एक ही है। कहा कि आपके समाचार पृष्ठ पर जनता और सरकार का हक है। सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक एवं जनता की बात सरकार तक पहुचाने का महत्वपूर्ण कार्य आप सभी का है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आने वाली बातों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। सूचना विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आप सबके बीच शेयर करे, ताकि जनता तक सही जानकारी प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण हो जाने से बड़ी समस्याएं होने से बच जाती है। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिकता रहेगी कि जनता की समस्याएं समय से निस्तारित हो और सरकार की योजनाओं से जनता लाभान्वित हो। प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करान एवं जनता की सुविधाओं के लिये उपलब्ध रहना, कोई दैवी आपदा या कोई दुघर्टना की स्थिति हो तो वहॉ पर जिला प्रशासन उपलब्ध हो, यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। कहा कि परियोजना के संचालन में कोई  समस्या हो तो उसमें व्यवहारिक कठिनाईयों को हटाकर अपना योगदान करें, ताकि वह तेजी से लागू हो जाये।

उन्होंने कहा कि  हमारे सोशल सेक्टर की जो स्कीम है जैसे बेसिक शिक्षा विभाग है जिसमें बच्चों को लर्निंग आउटकम अच्छा हो, विद्यालयों में पठन-पाठ्न का कार्य नियमित रूप से किया जाये। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप अभी देख रहे कि संचारी नियंत्रण पखवाड़ा चल रहा है। कोविड के बूस्टर डोज का एक अभियान चलाया जाये, हेल्थ सेक्टर में हमारी आकास्मिक सेवायें राउड द क्लाक उपलब्ध हों। एम्बुलेंस सर्विस उपलब्ध हो, मदर एण्ड चाइल्ड केयर को स्वास्थ्य की अच्छी सेवायें उपलब्ध करवा पायें यह हमारी प्राथमिकता है और यही सरकार की प्राथमिकतायें है। विभिन्न विभागों में लाभकारी योजनाओं को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर जनपद के विकास को गति दी जा सके। इसके लिये हमारा भरपूर प्रयास रहेगा।

श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की है। दिनाँक  11 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रत्येक स्कूल, कालेज, प्रतिष्ठान आदि स्थानों पर तिरंगा लगाया जाना अपेक्षित है। हर घर तिरंगा के तहत कोई भी घर व प्रतिष्ठान छूटना नही चाहिये, यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि हर घर तिरंगा के तहत आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय है। दिखा दीजिए कि हम सभी भारत के लोग आजादी के पर्व को कितने उत्साह के साथ मनाते है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देवेश कुमार गुप्ता और जिले की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *