शिवपाल ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, बोले- मेरी चिट्ठी के कारण हुई क्रॉस वोटिंग

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरी चिट्ठी के असर के चलते सपा में क्रॉस वोटिंग हुई। गौरतलब है कि नेताजी के बारे में यशवंत सिन्हा के एक पुराने बयान को लेकर शिवपाल ने सपा विधायकों से अपील की थी। शिवपाल ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी से समय लेकर मिलूंगा। द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने बधाई दी।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नेताजी मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि वह आईएसआई के एजेंट हैं। हम उन्हें कभी भी समर्थन नहीं कर सकते। सपा के कट्टर नेता, नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले ऐसे आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का कभी समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव को भी अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही नेताजी को अपमानित किया है।
उधर, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा ने चाचा शिवपाल सिंह यादव से चिट्ठी लिखवाई और फिर उसे वायरल करवाया है। बता दें कि शिवपाल ने अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा था कि यशवंत सिन्हा ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को आईएसआई एजेंट कहा था अतः उन्हें समर्थन देने पर विचार करें।

Check Also

आबकारी शराब दुकानों पर छापेमारी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज़) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 महोदय के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *