कन्नौज: बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 14 सदस्य बीमार

जिला अस्पताल के सीएमएस ने कहा सभी की हालत नियंत्रण में है

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मकरंद नगर में बासी खाना खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत 14 लोगों की हालत बिगड़ गई। इन सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मकरंदनगर निवासी राकेश राठौर (58) का बर्फ का कारखाना है। 

राकेश के मुताबिक बीते मंगलवार को उन्होंने सुंदरकांड का पाठ कराया था और इसके बाद भंडारे का आयोजन किया था। घर में पर्याप्त बर्फ होने के कारण भंडारे में बची हुई सब्जी को रख लिया गया था। इस सब्जी को परिजन खाने में इस्तेमाल कर रहे थे। गुरुवार रात में सब्जी खाने के बाद परिजनों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। 

रात में घरेलू उपचार किया गया, लेकिन राहत नहीं मिली। रात से सुबह तक राकेश की पत्नी अवधेश कुमारी (55), छोटा भाई राजेश (48), राजेश की पत्नी सीमा (45), भतीजा अमित (40), अमित की पत्नी अर्चना (38), अमित की दो पुत्रियां अंशिका (10), अनुष्का (6) और पुत्र सक्षम (4), राजेश का पुत्र आदित्य (17), पुत्री युगिता (14), और राजेश की भतीजा आख्या (15) के साथ ही भाभी मंजू (60) की भी हालत बिगड़ गई। 

शुक्रवार सुबह एक एक कर इन लोगों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। एक ही परिवार के कई लोगों के बीमार हो जाने की जानकारी पर खलबली मच गई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने खुद ही इनके इलाज और भर्ती कराने की व्यवस्था संभाली। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉ. बसु ने बताया कि बासी खाना खाने से यह लोग बीमार हुए हैं। उपचार किया जा रहा है। जल्द ही स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *