बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने-अपने थाना और चौकी क्षेत्र में जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पैदल गश्त करते देखे गए। मस्जिदों पर भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया था कि अपर पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और हल्का एवं बीत आरक्षक तक अपने अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त और जनसम्पर्क में रहेंगे। इसका असर कल से ही दिखाई पड़ा हर गली, चौराहे और नुक्कड़ पर पुलिस की मौजूदगी दिखी और लगभग एक हज़ार छोटे बड़े वाहनों के चालान भी हुए। आज शुक्रवार का दिन था जुमे की नमाज़ के लिए जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी मय पुलिस बल जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए पैदल गश्त करते देखे गए। मस्जिदों पर भी पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।