कन्नौज: डीएम समेत जिले के 43 अफसर बेसिक शिक्षा की दशा समझने निकल पड़े

कही बच्चे कम तो कही साफ सफाई का अभाव

सूचना पहले  ही लीक होने के चलते सब शिक्षक मिले हाज़िर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्राथमिक शिक्षा के स्तर को लेकर बेहद गम्भीर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जहां स्वयं दो विद्यालयों का प्रातः निरीक्षण किया वहीँ  जिलास्तरीय 42 अधिकारियों को एक साथ भेजकर  84 प्राथमिक /उच्च प्राथमिक और कम्पोजिटिव विद्यालयों का औचक निरीक्षण करवा कर जिले की शिक्षा व्यवस्था की नब्ज पकड़ने की कोशिश की।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज  प्राथमिक विद्यालय, जसौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रवीन सिंह तथा 02 सहायक अध्यापिकायें कमशः अनीता चौरसिया तथा नेहा यादव उपस्थित थी तथा शिक्षण कार्य कर रहीं थी। उनके साथ ही शिक्षा मित्र सरिता तिवारी व मधुवाला उपस्थित थी। विद्यालय में कुल 92 छात्र / छात्राओं के सापेक्ष 70 बच्चे कक्षाओं में उपस्थित पाये गये।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की संख्या अत्यन्त कम हैं जिसे “स्कूल चलों अभियान” के तहत नये पंजीकरण कराकर बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्र अनुपात के अनुसार भी छात्र / छात्राओं की संख्या कम है। कक्षा 3 के बच्चों से हिन्दी ज्ञान पर जानकारी की गयी तो उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया जिसकी डीएम ने सराहना की। इसी प्रकार कक्षा-5 के बच्चों से भी गणित सम्बन्धी प्रश्न पूछे गये जिनका कुछ बच्चों को छोड़कर अधिकांश बच्चो ने  संतोषजनक उत्तर दिया

मुख्य विकास अधिकारी ने कन्या प्राथमिक विद्यालय रितुकला का निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 94 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 64 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें प्राथमिक विद्यालय चौधरियापुर में पंजीकृत कुल 107 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 78 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था सही न पाये जाने पर उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि वह तत्काल विद्यालय की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय में बच्चों के पठ्न-पाठन की गुणवत्ता सामान्य पायी गई, जिसके संबंध में उपस्थित अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के निर्देश मिले।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक विद्यालय कनपटियापुर का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 102 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 73 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें प्राथमिक विद्यालय करनपुर में पंजीकृत कुल 86 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 60 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान शौचालय अत्यधिक गंदा पाया गया, जिस पर सफाई कराने के निर्देश दिये तथा विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत तथा पीने का पानी, शौचालय, पठ्न-पाठन का कार्य गुणवत्ता पाया गया।

 उपजिलाधिकारी तिर्वा गरिमा सिंह ने प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर्वा का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 114 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 70 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें प्राथमिक विद्यालय महसौनापुर में पंजीकृत कुल 125 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 76 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्य की गुणवत्ता अच्छी पायी गई एंव विद्यालय में पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई।

 जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय रामपुर का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 115 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 95 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें उ0प्रा0 विद्यालय हैवतपुर कटरा में कुल 109 छात्र पंजीकृत के सापेक्ष 73 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई तथा मिड-डे मिल की व्यवस्था सही पायी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्य, ने प्राथमिक विद्यालय मल्हानपुरवा का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 56 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 39 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें प्राथमिक विद्यालय हनुमन्त खेड़ा में पंजीकृत कुल 32 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 27 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत तथा पीने का पानी, शौचालय, पठ्न-पाठन का कार्य गुणवत्ता पाया गया तथा सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

तहसिलदार तिर्वा अनिल कुमार सरोज ने प्राथमिक विद्यालय ठठिया का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत कुल 209 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 134 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। उ0 प्राथमिक विद्यालय ठठिया में पंजीकृत कुल 111 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 63 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान पठ्न-पाठन एंव साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त पायी गई। तहसीलदार सदर रामशंकर  ने प्राथमिक विद्यालय गंगधरापुर का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 97 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 67 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें उ0प्रा0 विद्यालय गंगधरापुर में पंजीकृत कुल 80 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 63 छात्र/ छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई, एंवबच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक पायी गई।

 जिला रोजगार सहायक अधिकारी अपूर्वा दुबे  ने प्राथमिक विद्यालय तिखवा का औचक निरीक्षण किया विद्यालय में 345 छात्र/छात्राओं के पंजीकृत के सापेक्ष 231 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें कम्पोजिट उ0प्रा0वि0 मित्रसेनपुर में कुल 207 छात्र पंजीकृत के सापेक्ष 133 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं का हिन्दी, अंग्रेजी, गणित में पूछे गये सवालों का संतोषजनक जबाव दिया गया तथा साफ-सफाई व्यवस्था सही पायी गई।

 धन्नजय सिंह, उपायुक्त उद्योग ने कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय प्रयाग का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 146 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 97 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें कम्पोजिट उ0प्रा0 विद्यालय सराय प्रयाग में पंजीकृत कुल 91 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 57 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई, पठ्न-पाठन का कार्य गुणवत्ता पाया गया। 

 सतेन्द्र कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रौसेन का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 111 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 88 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें उ0प्रा0 विद्यालय रौसेन में पंजीकृत कुल 69 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 37 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत तथा  साफ-सफाई, पठ्न-पाठन का कार्य गुणवत्ता पाया गया ।

 सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत ने प्राथमिक विद्यालय गंगागंज का औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत 117 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 64 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। इसी के साथ उन्होनें प्राथमिक विद्यालय मेहदीपुर में पंजीकृत कुल 98 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 62 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान मिड-डे मिल मीनू के अनुसार पाया गया, शौचालय, पेयजल, की व्यवस्था सही पायी गई। विद्यालय के गेट के पास हैण्डपम्प का पानी भरा पाया गया जिसमें पानी निकासी हेतु निर्देशित किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *