बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु प्राधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं के संबंध में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उनके अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा बैठक में उपस्थित मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं के संबंध में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने अधीनस्थों को निर्देशित करे कि प्री ट्रॉयल बैठक में बीमा कंपनी के अधिकृत अधिवक्ता आवश्यक रूप से उपस्थित रहे तथा संधि हेतु सहयोगात्मक रवैया अपनाएं जिससे सार्थक वार्ता की जा सके।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागी/अधिकारीगण से आगामी लोक अदालत की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया तथा 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के लंबित मामलों को चिन्हित कराते हुए इनके निस्तारण का सार्थक प्रयास किए जाने हेतु कहा गया।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुक्रम में 19 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई तथा 22 जुलाई को जिला कारागार कन्नौज में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, उक्त दिवस पर आयोजित की गई जेल लोक अदालतों में कुल 7 वादों का निस्तारण किया गया।