फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में कई दिनों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे ने भी फर्रुखाबाद स्टेशन पर अमृत महोत्सव मनाया था। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अमृत महोत्सव के तहत रेलवे स्टेशन परिसर पर जलसेवा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद आज रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन परिसर पर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आपको बतादें कि रेलवे सुरक्षा बल ने आज वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय रेलवे सुरक्षा बल इज्जतनगर के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसमें बिजली अभियंता इज्जतनगर की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आरपीएफ,जीआरपीएफ एंव लोकल पुलिस द्वारा बाइक रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों में भाईचारा एंव देश भक्ति हेतु जागरुक किया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …