बोले राज्य सरकार, समाज और प्रशासन पूरी तरह इन बच्चो के साथ
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत 18 बच्चों को आज लैपटॉप वितरित किये गये।
प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग सरकार असीम अरूण ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण के दौरान जिनके माता/पिता की मृत्यु हो गई थी ऐसे निराश्रित 18 बच्चों को लैपटाप वितरित किये। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि ऐसे सभी बच्चे जिनके माता/पिता अथवा दोनों की कोविड-19 महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत परिवार के समस्त नाबालिग बच्चों को उनके भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु धनराशि 4000/रू० प्रतिमाह 18 वर्ष तक उम्र तक दिये जाने की व्यवस्था की गई है।
मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद कन्नौज के चिन्हित 76 बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है, तथा 05 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है शेष चिन्हित बच्चों को जल्द ही इस योजना से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित किये जा रहे, कक्षा 09 से आगे की व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे, 18 वर्ष तक के बच्चों को लैपटॉप वितरित किये गये है जिससे वह अपनी शिक्षा निरन्तर जारी रखे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे सभी बच्चें जिन्होनें कोविड 19 से भिन्न अन्य कारणों से माता-पिता दोनों अथवा किसी एक अभिभावक को खो दिया है तथा कक्षा 12 की शिक्षा पूर्ण करने के उपरान्त राजकीय महाविद्यालय एंव तकनीकी संस्थान से स्नातक डिग्री एवं डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु शिक्षा प्राप्त कर रहे हो ऐसे सभी बच्चों को 23 वर्ष तक उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत धनराशि 2500/रू० प्रतिमाह दी जा रही है। उन्होनें कहा कि वर्तमान समय में जनपद कन्नौज में 54 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है तथा नवीन चिन्हित 59 बच्चों को जल्द ही योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी संक्रमण के दौरान माता-पिता दोनो को खो दिया है समस्त बच्चों को पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना से लाभान्वित किया जायेगा एंव प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत धनराशि 18 वर्ष तक अतिरिक्त 4000/रू० प्रतिमाह उम्र तक देय तथा 18 वर्ष की उम्र के पश्चात् धनराशि 10.00 लाख रूपये देय है, 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप कॉपी, किताबे, ड्रेस, जूता आदि हेतु निशुल्क 5.00 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा योजना। वर्तमान समय जनपद कन्नौज में 04 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य एंव तिर्वा विधायक श्री कैलाश राजपूत ने भारत सरकार एंव प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या द्वारा बताया गया कि उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत सुदीप, सलोनी, आलोक, मिलन प्रजापति, सोजल, हर्ष, कनक गुप्ता, आदित्य राज शुक्ला, दिव्या यादव, गुनगुन, अखिलेश, विपुल प्रताप सिंह, मालती, मो0 शाहिद, अजीत पाल, आस्था, अपर्णा, अनमोल कुल 18 बच्चों को लैपटाप देकर लाभान्वित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी अनुपम राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।