फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के द्वारा रेलवे रोड स्थित मोहन पैलेस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक प्रवीण ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू राष्ट्रवादी एवं स्वयंसेवी संगठन है। यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है।
जिला कार्यवाह विजय अवस्थी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से स्वयंसेवकों को बौद्धिक व शारीरिक क्रियाओं के साथ पूर्ण विकसित किया जाता है। आपदा में भी स्वयंसेवक सेवा के कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। समाज राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए यह संगठन निरंतर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा कृष्ण दुबे ने की। जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला सेवा प्रमुख दिलीप मिश्रा, नगर प्रचारक मयंक, नगर कार्यवाह अतुल दीक्षित, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत, सभासद प्रबल त्रिपाठी, विश्वास गुप्ता, अशोक रस्तोगी, अखिलेश अग्निहोत्री, विनोद अग्निहोत्री, नरेंद्र राठौर, भाजपा जिला महामंत्री डीएस राठौर, अजीत पांडे, सभासद आदेश गुप्ता, प्रभाकर राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, राजीव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …