शिल्पकारों को मिट्टी उठान में परेशान नही करेगी पुलिस
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्लास्टिक नुकसानदायक है मिट्टी लाभदायक है। अच्छे कार्य करने वाले शिल्पकारों को सम्मानित किया जाएगा। धन, धैर्य एंव साहस बहुत जरूरी। आप देश की कड़ी हो, अगर कड़ी खराब हो गई तो पूरी जंजीर खराब हो जायेगी। परिवर्तन ही सफलता की कुंजी है
यह उद्गार आज अध्यक्ष, माटीकला बोर्ड, ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एंव शिल्पकारों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि शिल्पकारों को भूमि के पट्टे किये जाये, जिससे शिल्पकारों को माटी के बर्तन आदि बनाने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होनें कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 2 समिति संचालित है इस पर उन्होनें निर्देश दिये कि कम से कम 10 समिति बनाकर उसका संचालन करवाया जाये। उन्होनें कहा कि मिट्टी के बने पात्र प्रयोग में लाने पर हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। उन्होनें कहा कि कुपोषण मुक्त भारत बनाना है तो मिट्टी के बने पात्रों का उपयोग किया जाये। बैठक में बताया गया कि जिन शिल्पकारों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है ऐसे शिल्पकारों को टूल किट भी वितरित की जा चुकी है।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होनें कहा कि जब आप सशक्त होगें तभी देश सशक्त होगा। उन्होनें कहा कि आप अच्छे से अच्छे उत्पाद बनाकर तैयार करे, जरूरत के अनुसार किसी इंजीनियर एंव फैशन डिजाइनर से समन्वय स्थापित कर उत्पाद तैयार कर सोशल मीडिया का सहारा लेकर प्रचार-प्रसार करना होगा, जब उत्पाद अच्छा होगा तो अच्छे दाम भी मिलेगें। उन्होनें प्रशिक्षण के सबंधं में जानकारी की जिसमें बताया गया कि शिल्पकारों को प्रशिक्षण के लिये दूसरे जनपद में जाना पड़ता है इस पर उन्होनें निर्देश दिये कि अपने ही जनपद में भूमि को चिन्हित कराते हुये प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संबंध विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिसमें बाल पेंटिंग भी कराये।
बैठक में शिल्पकारों द्वारा पट्टे, लोन, आदि की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त शिल्पकारों को आश्वस्त किया गया कि आप लोगों को पट्टे, लोन आदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होने दी जायेगी तथा शिल्पकारों को मिट्टी उठान के लिये पुलिस परेशान भी नही करेगी।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार ने अध्यक्ष को इत्रदान भी भेंट किया तथा प्रत्यूष प्रजापति द्वारा माटी से निर्मित बोतल, कुकर, बेलन आदि बर्तन भी भेंट किये, जिस पर उनकी अध्यक्ष एंव अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा प्रशंसा भी की गई।
बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, आदि संबंधित अधिकारी एवं शिल्पकार उपस्थित थे।