कन्नौज: चार घण्टे में निस्तारित हो गयी शिकायत तो फरियादी ने की डीएम की तारीफ

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शिकायत कर्ता ओमप्रकाश की शिकायत का निस्तारण लगभग 4 घण्टे के अंदर करवाया। शिकायत त्वरित निस्तारित होने पर शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी भूरि-भूरि प्रशंसा की।  

आज प्रातः 9.30 बजे शिकायत कर्ता ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम मड़ता, मौजा सरसई, थाना ठठिया परगना व तहसील तिर्वा, जनपद कन्नौज ने अपना शिकायती प्रार्थना पत्र कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान  जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करते हुये अवगत कराया है कि खाता संख्या 58, 735 ग्राम सरसई का दर्ज खातेदार है तथा जीवित व्यक्ति है। बताया कि रा०नि० / लेखपाल द्वारा जानबूझकर शिकायत कर्ता को मृतक दिखाकर विपक्षी सूर्यमान आदि से दुरभि सन्धि करके बेजा लाभ पहुंचाने की नीयत से पी०ए० दिनांक 17.02. 2022 को काट दिया। जानकारी होने पर शिकायत की, जिस पर लेखपाल व रा0नि0 द्वारा निरस्तीकरण पी०ए० ।। रिपोर्ट न्यायालय तहसीलदार तिर्वा की पेश की, परन्तु तहसीलदार तिर्वा पी०ए० 11 अभी तक निस्तारित नहीं की है।

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी तिर्वा को निर्देशित किया। उप जिलाधिकारी तिर्वा ने आज दिनाँक 31.05.2022 को विरासत का आदेश दिनाँक 17.02.22 निरस्त कर संशोधित आदेश पारित कराते हुए समस्या का निराकरण करा दिया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *