कन्नौज: प्रतिस्पर्धा के दौर में कुछ नया और बेहतरीन करे

ओडीओपी के तहत प्रशिक्षुओं को एफएफडीसी जाकर डीएम ने दिए टिप्स

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  युवाओं के हाथ मे कलम के साथ रोजगार हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। युवाओं को अगरबत्ती धूपबत्ती एवं इत्र निर्माण के क्षेत्र में कुशलता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा उद्योगों को कुशल कारीगर प्रदान कराना है। जिससे वह अपना व अपने समाज का जीवन स्तर सुधारते हुए देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बना सके। यह बात जिलाधिकारी शुभांत कुमार शुक्ल ने एफ.एफ. डी. सी. सभागार में दस दिवसीय अगरबत्ती धूपबत्ती एवं इत्र उत्पाद पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ के दौरान कही। श्री शुक्ल ने कहा है कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अगरबत्ती धूपबत्ती एवं इत्र उद्योग से सम्बन्धित तकनीकी व्यावहारिक एवं प्रायोगिक ज्ञान प्रदान कराना है जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने उत्पाद को गुणवत्ता युक्त नये उत्पाद जो कि अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप तैयार करने हेतु प्रयत्नशील होना चाहिए। ऐसे उत्पादों की मांग बाजार में अधिक होती है तथा इस प्रकार के उत्पाद काफी तेजी के साथ उपभोक्ता को पसन्द आते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा परिवेश में अपने उत्पाद को कम लागत में गुणवत्तायुक्त बनाकर ही अपने उत्पाद को एक अच्छा बाजार प्रदान कराया जा सकता है। कहा कि  लागत एवं सेलिंग और कैसे अपना प्रोडक्ट चलाना है, यह सब सीखने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी कहा कि किस तरीके से अपने प्रोडक्ट को मार्केट में प्रस्तुत करना है यह भी सीखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस बात पर फोकस करें कि आप नया क्या कर सकते है। आपके प्रोडक्ट में हमेशा कुछ न कुछ नया दिखता रहना चाहिए। आपको मार्केट लीडर बनना है। उन्होंने राय दी कि अलमारी आदि में रखने वाले खुशबूदार इत्र के प्रोडक्ट तैयार करे। उन्होंने एफएफडीसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस केन्द्र द्वारा आप अगरबत्ती धूपबत्ती एव इत्र के क्षेत्र में सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर उत्कृष्ट उत्पाद बनाने में सक्षम है तथा अपने उत्पाद को एक अच्छा बाजार प्रदान करा सकते है। 

इस अवसर पर शक्ति विनय शुक्ल, निदेशक, सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र एवं श्री गेडाम विलास सहायक निदेशक, श्री गेडाम विलास सहायक निदेशक आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *