बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमूख नवाब सिंह यादव की अगुआई में सपा ने महगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुनील कुमार को सौपा। इस मौके पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बोलेरो गाड़ी को रस्सी से खीचते हुए केंद्र सरकार पर महंगाई फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा आज से पहले 2014 में जो सिलेंडर 410 रुपये में मिलता था वो अब 1080 रुपये का मिल रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है युवा बेरोजगार घूम रहा है। रही बची कसर खाने के सामान दूध दही आटा चावल पर जीएसटी लगाकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। इससे गरीब और निम्नवर्गीय लोगो के खाने के लाले हो गए है। इसलिये महामहिम से अनुरोध है कि गरीबो और निम्नवर्गीय लोगो का ध्यान रखते हुये लगी हुई जीएसटी को तुरन्त वापस लिया जाए। जिससे आम गरीबों को राहत पहुँच सके। इस मौके पर इंद्रेश यादव, प्रमोद, राकेश कुमार, भूरा यादव, रामचन्द्र कश्यप, रानू सक्सेना, गौतम कुशवाहा, अतुल मौर्य, सुरजीत यादव, प्रवीण दुबे, संजीव मिश्रा, शशिकांत कटियार, मुद्दीस्सर, इंतजार अहमद, कल्लू शर्मा, रंजीत दिवाकर, विनोद यादव, विनय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …