जब भी बाजार जांए झोला साथ लेकर जाएं: जिलाधिकारी

जब तक मांगते रहोगे दुकानदार पालीथिन का प्रयोग बंद नही करेगा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने जनपद वासियों को सलाह दी है कि वे घर से जब भी सामान खरीदने निकले, कपड़े का थैला लेकर अवश्य जाएं। उन्होंने कहा जब तक पॉलिथीन में सामान लेने से मना नहीं करोगे तब तक दुकानदार पॉलिथीन में सामान देता रहेगा। प्रयास यह किये जायें की बाजार जाते समय घर से कपड़े का थैला लेकर जाए।जिलाधिकारी  आज जिला मुख्यालय पर नगर क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ले में निरीक्षण पर निकले थे। इस अवसर पर उन्होंने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिया कि कूड़ा खुले में  न डाले। सफाई कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा है कि नालियों में पॉलीथिन नही दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु का मौसम चल रहा है। ऐसे में अनेक प्रकार बीमारियां पनपती है। अपने घर, मुहल्लों को साफ सुथरा रखने के साथ ही साफ-सुथरे कपड़े पहने, जिससे वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा है कि  शहर को साफ सुथरा रखने के लिया आपस मे एक दूसरे सहयोग करे। निरीक्षण के दौरान काजी टोला में सुरेश के घर के पास हैंडपम्प खराब मिलने पर उसे ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, काजी टोला का निरीक्षण किया।  उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था देखी, जो जन्तोषजनक मिली। प्रधानाध्यापिका चुन्नी पाठक ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 62 है। उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री वाल ऊँची कराने का अनुरोध किया जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिए कि विद्यालय की बाउंड्री ऊँची कराई जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पानी को टोंटी से पानी टपकता हुआ देख कर पानी लीकेज की समस्या दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण निरंतर जारी रहेगा। इसलिए सभी क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थये ठीक हो अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा के अंतर्गत  काजी टोला में आयोजित कार्यशाला के दौरान कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनाँक  13, 14, 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है।  राष्ट्रीय पर्व के अंतर्गत हर घर मे तिरंगा फहरेगा। उन्होंने कहा है कि हर घर तिरंगा का आयोजन हो जाने के उपरांत सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि तिरंगे को अपने घर सुरक्षित बॉक्स में रखे जिस प्रकार से घरों में महत्वपूर्ण सामग्री रखी जाती है। उन्होंने विशेष रूप से इस ओर ध्यान आकर्षित किया है कि राष्ट्रीय ध्वज इधर उधर कूड़े अथवा खुले में पड़ा हुआ नही दिखना चाहिए। झण्डा लगाते  सयम यह भी देख ले कि फटा/कटा नही होना चाइये। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व गजेंद्र कुमार, अधिशासी अदिकारी नगर पालिका परिषद नीलम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रही।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *