फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उपनिदेशिका अंजू राजे ने कक्षा 10 से निष्ठा शुक्ला,रितेश डवानी,समीर खान,सूर्यांश पाण्डेय,शौर्या शुक्ला,निशू राजपूत,विदिशा सिंह,गौरी यादव,राशि सिंह,लवप्रीत,उदित प्रधान, शुभम मिश्रा,अनुष्का तिवारी,उज्जवल दीक्षित,वसुंधरा सिंह सहित सभी छात्र छात्राओं को बैजस देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा कक्षा 12 से प्रसन्न प्रताप सिंह,सौम्या पाल ,शुभम पाठक,जैनब फातिमा ,रिषित सिंह,वसुंधरा सिंह ,शिवानी सिंह को प्रमाण पत्र एवं बैजस देकर सम्मानित किया ।
निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि सभी बच्चे मेहनती हैं इसलिए सभी का अच्छा रिजल्ट आया है। सभी छात्र और शिक्षक प्रशंसा के पात्र हैं।
उपनिदेशिका अंजू राजे ने बताया कि निश्चित ही श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है परंतु परीक्षा परिणाम बेहतर आ जाने से कार्य समाप्त नहीं हो जाता है, बल्कि वहां से और भी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है। इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि सभी बच्चे निरंतर मेहनत करते रहें और भविष्य में अच्छे पदों को प्राप्त करें तथा देश के आदर्श नागरिक बनकर देश का उत्थान करें।
कार्यक्रम का संचालन फहमिदा रजा ने किया। इस अवसर पर नवीन शाक्य, शिवा सिंह, अतुल श्रीवास्तव, नरेश सिंह, लक्ष्मी यादव, संगीता सारस्वत, ज्योति प्रधान, अतुल मिश्रा, शिवानी मिश्रा, देवानंद राजपूत, सीके कटियार, संजीव द्विवेदी, रणवीर सिंह, रंजना अग्निहोत्री,श्रवण केमार मिश्रा, रेनू मिश्रा सहित सभी शिक्षक एंव मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …