बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सदर कोतवाली क्षेत्र की कुसुमखोर चैकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव में परिवार के साथ काली नदी में स्नान करने गई किशोरी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी।
मामला अकबरपुर गांव का है जहां स्थानीय निवासी सर्वेश कुमार आज सुबह अपने परिवार के साथ काली नदी में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान सर्वेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री काजल का अचानक पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चली गई देखते ही देखते काजल पानी की तेज लहरों में खो गई। काजल को डूबते देख परिवार वाले चीख-पुकार करने लगे। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद आसपास के लोग वहां पहुंच गए और स्थानीय गोताखोरों ने काजल की तलाश में काली नदी में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने काजल को आनन-फानन में बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक काजल ने दम तोड़ दिया था। पुत्री की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ा। मामले की सूचना पाकर कुसुमखोर चैकी से पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …