बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु पारिवारिक वादों के निस्तारण के संबंध में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बी के जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन आज परिवार न्यायालय कन्नौज में हुआ। बैठक में पारिवारिक वादो से सम्बंधित अधिवक्ताओ, परामर्शदात्री, प्रशासनिक अधिकारी, पराविधिक स्वयं सेवक तथा जिला विधिक सेवा प्रधिकरण कर्मचारी द्वारा द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा बताया गया कि आगामी दिनांक 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 42 पारिवारिक वादो का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया है। बैठक में उपस्थित पारिवारिक वादो से संबंधित अधिवक्ताओं को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाये जाने पर चर्चा की गयी तथा अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों के निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में आग्रह किया गया।