अखवार की खबर का संज्ञान लेकर डीएम ने विरासत ठीक कराई

जिले में दो कथित मृतकों को जीवनदान दे चुके जिलाधिकारी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया है कि आज समाचार पत्र के माध्यम से उनके संज्ञान में आया था कि बाबूराम पुत्र भुप्पी निवासी सहते पुरवा मजरा जसौरा के लेखपाल ने उन्हें मृत दिखाकर बाहरी लोगों के नाम कागजों में चढ़ा दिए हैं। जिसे संज्ञान में लेते हुए बाबूराम पुत्र भुप्पी निवासी सहते पुरवा मजरा जसौरा की त्रुटिपूर्ण विरासत आदेश को आज सही कर दिया गया है तथा संबंधित को खतौनी भी उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से अभी हाल ही ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम मड़ता, मौजा सरसई, थाना ठठिया तहसील तिर्वा, जनपद कन्नौज निवासी का शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसे त्वरित निस्तारित करा दिया गया था। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस प्रकार का अगर कोई प्रकरण हो तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कार्यालय अथवा जिलाधिकारी कार्यालय को आवेदन करें। सम्बन्धित की समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *