नगर भ्रमण के दौरान वार्डो में साफ सफाई को लेकर दी चेतावनी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस बार दिनाँक 13,14 व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आयोजन किया जाएगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोग अपने मकानों, कार्यालयों, संस्थानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि पर झण्डा अवश्य फहराएं। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने पहले मकरंदनगर पुलिस चैकी प्रांगण और फिर सदर ब्लॉक में आयोजित प्रधानों की हर घर तिरंगा के सम्बंध में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा है कि हर घर तिरंगा का कार्यक्रम हो जाने के उपरांत सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि तिरंगे को अपने घर में सुरक्षित बॉक्स में रखें। राष्ट्रीय ध्वज इधर उधर कूड़े अथवा खुले में पड़ा हुआ नही दिखना चाहिए। कहा है कि झण्डा लगाते समय यह भी देख लें कि फटा/कटा नही होना चाहिये।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मकरंदनगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े व गोबर का ढेर मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी पशुपालक किसानों से अपील की है कि गोबर/कूड़ा आदि जो इकट्ठा हो उसे मुहल्ले के बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर निस्तारित करें, जिससे वार्डो में गंदगी न रहे। जिलाधिकारी ने कहा है कि संचारी रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर वार्डो की सफाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कनेक्शन में सहयोग करें। अपने क्षेत्र/वार्ड में गंदगी न होने दें। चूंकि क्षेत्र/वार्ड स्वच्छ होगा तो बीमारियां नही पनपेंगी। उन्होंने कहा है कि पॉलीथिन पूर्णरूप से प्रतिबंधित है। कृपया पॉलीथिन का उपयोग कतई न करें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर डोज 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग के लोगो निःशुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में बूस्टर डोज लगवाएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कन्नौज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, कन्नौज आदि मौजूद रहे।