पार्टी कार्यालय में सपाईयों ने धूम-धाम से मनाया नेता जी 82वां जन्मदिन

नेता जी से सीख लें और पार्टी में ऐसे कार्य करें जो मीडिया आपके पीछे भागे आप नहीं: शरद करन

नेता जी जैसे संघर्ष के साथ बूथों को मजबूत कर सपा की सरकार बनायेगें: डा0 अरविन्द गुप्ता

तीनो कृषि कानून रद्द होना भाजपा की बौखलाहट और प्रदेश में सपा की सरकार परचम लहरने वाला है: करन सिंह

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी कार्यालय में मा0 मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी की अध्यक्ष्ता में मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि शरन के भाई शरद करन मौजूद रहे। जहां मुख्य रुप से प्रदेश प्रवक्ता डा0 अरविन्द गुप्ता,नि0 राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा विवेक यादव,पूर्व विधायक विजय सिंह के भतीजे करन सिंह आदि नेतागण मौजूद रहे।
इस अवसर पर शरद करन ने कहा कि नेता जी से सीख लें और पार्टी में ऐसे कार्य करें जो मीडिया आपके पीछे भागे आप नहीं। इसी क्रम को लेकर नेता जी ने पार्टी को उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनाई।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 अरविन्द गुप्ता ने कहा कि नेता जी के संघर्ष की तरह बूथों को मजबूत कर सपा सरकार बनायेगें,क्यांेकि बूथ मजबूत होगा तभी सपा का जिले और प्रदेश में परचम लहरायेगा। नेता जी ने जमीन से उठकर पार्टी को प्रदेश स्तर तक इसी बूथ के संघर्ष से पहुंचाया है।
पूर्व विधायक विजय सिंह के भतीजे करन सिंह ने सभी को नेता जी के जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि तीनों कृषि कानून रद्द होना भाजपा की बौखलाहट दिख रही है। अब वह उपचुनाव में मिली हार से समझ चुकी है कि यूपी में अगर हमें कोई हरा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ सपा सरकार है। सपा का प्रदेश में परचम लहरने वाला है। हमें जुट जाना है। हमारी लड़ाई छोटी मोटी नहीं है। कई ऐसी गोपनीय एजेसियां हैं जो दिखाई भी नहीं देतीं। हमें इन सबसे मुकाबला करना है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी,जिला महासचिव मंदीप यादव,पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत,रजत क्रांतिकारी,विजय यादव,विवेक यादव,करन सिंह आदि नेतागण एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *