जिपं अध्यक्ष मोनिका यादव ने डा0 जितेन्द्र यादव के आरोपों को सिरे से किया खारिज,सचिन ने अलीगंज से जोडे तार

बोलीं: परिजनों के खिलाफ रचा गया षड़यन्त्र

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने बीते दिनों सपा नेता डा0 जितेन्द्र यादव द्वारा लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होने कहा कि ये आरोप मेरे परिजनों के खिलाफ रचे जा रहे षड़यन्त्र का हिस्सा है जो पुलिस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वहीं इसी मामले में सचिन सिंह यादव ने कहा कि एटा के कुछ नेताओं द्वारा रचा गया षड़यन्त्र है जो जांच में सब सामने आ जाएगा।
बताते चले कि सपा नेता डा0 जितेन्द्र यादव द्वारा बीते दिनों पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की नई बस्ती स्थित कोठी पर स्वंय की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था जिसमें एक ओडियो भी वायरल हुआ था इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी। जिसके तार सचिन सिंह यादव से जोड़े जा रहे थे, जिसमें आज जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने डा0 जितेन्द्र यादव के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह सब मेरे परिजनों पर षड़यन्त्र रचने की साजिश है। उन्होने आगे कहा कि मामले में जिस गार्ड का नाम लिया जा रहा है न उसका नाम है और न ही कोई सबूत है। न मेरे पिता और भाई के खिलाफ कोई सबूत है और न ही हमारे परिवार का ऐसा कोई टैªक रिकार्ड रहा है। जनपद का बच्चा-बच्चा जानता है कि जो रिकार्डिग में है उसके पिता डा0 जितेन्द्र के चुनाव में बूथ अध्यक्ष रहे और इनके चुनाव मेें पूरा सहयोग किया। उन्होने जो षड़यन्त्र रचा है वह सब पुलिस जांच में जनता के सामने आ जाएगा। मामले में सचिन सिहं यादव ने कहा कि एटा जिले के कुछ नेताओं द्वारा रचा गया षड़यन्त्र है जो जांच में सब सामने आ जाएगा।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *