बालिका वर्ग में ज्वाय और बालक वर्ग में होप हाउस विजेता

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सी .पी . इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में बास्केटबॉल इंटर हाउस कंपटीशन में बालिका वर्ग में ज्वाय हाउस बालक वर्ग में होप हाउस विजेता रहे तथा दोनों में पीस हाउस उपविजेता बना ।
बालिका वर्ग की प्रथम पारी चैरिटी हाउस एवं पीस हाउस के बीच खेली गई जिसमें पीस हाउस विजेता रहा उसके बाद होप हाउस और ज्वाय हाउस के बीच मैच खेला गया जिसमें ज्वाय हाउस विजेता रहा अंतिम पारी में पीस हाउस और ज्वाय हाउस के बीच खेला गया जिसमें ज्वाय हाउस विजेता और पीस हाउस उपविजेता रहा ।
इसी क्रम में बालक वर्ग में ज्वाय हाउस और होप हाउस के बीच प्रथम पारी खेली गई जिसमें होप हाउस विजेता रहा दूसरी पारी पीस हाउस और चैरिटी हाउस के बीच खेली गई जिसमें पीस हाउस विजेता रहा फाइनल पारी होप हाउस और पीस हाउस के बीच खेली गई जिसमें होप हाउस विजेता और पीस हाउस उपविजेता रहा ।
रिद्धिमा प्रियांशी नंदिनी , अनीसा , आकांक्षा अभिनव दिव्यांश अभय उत्कर्ष राज अभिनय अनिकेत मृदुल अभिमन्यु अजीत देवांश अंशुल निखिल शिव तोष आदि का सराहनीय प्रदर्शन रहा ।
मैच का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर तथा टॉस कर के किया ।
प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल जी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।
निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि खेल भी एक प्रकार का व्यायाम है जोकि शरीर को स्वस्थ और मस्तिष्क को संतुलित बनाता है ।
उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने संबोधन में बताया कि खेल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन तो होता ही है इसके अलावा उन में अनुशासन की भावना का भी विस्तार होता है इसलिए सभी छात्रों को बढ़ चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए ।
संजीव द्विवेदी , पूनम राजपूत व्यायाम शिक्षक (रेफरी) अविनाश पचौरी कमेंट्री दीप अग्रवाल स्कोर एंपायर की भूमिका में रहे ।
इस अवसर पर शिवा सिंह, मीनल गौड., रणवीर सिंह , गोविंद सिंह , रंजना अग्निहोत्री , रितिका यादव, नवीन शाक्य, फहमिदा रजा सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा ।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *