फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मोर्हरम की 5वीं तारीख पर आज मुस्लिम भाईयों द्वारा निकाले गये ताजिये में तब गंगा जमुनी तहजीब दिखी जब रामलीला मण्डल के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
आपको बतादें कि मोर्हरम के चलते लगातार ताजिये निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मोर्हरम की 5वीं तारीख पर आफताब खां,मो0 साजिद,एजाज अली,वजीर,राशिद अली द्वारा फतेहगढ़ भूसा मण्डी स्थित सत्तार मिंया की दरगाह से ताजिये निकाले गये। जहां मौके पर रामलीला मण्डल के पदाधिकारी नारायन द्विवेदी,अतुल मिश्रा,पंकज अग्रवाल,चमन टण्डन सहित कई अन्य पदाधिकारी सत्तार मिंया की दरगाह पर पहुंच गये और ताजिये में शामिल होकर गंगा जमुनी तहजीब निभाई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …