के एल एम एजुकेशनल एवं चौरिटेबल ट्रस्ट ने किया मेघावी बच्चों का स्वागत

गाजियाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है ।बच्चे जब शिक्षा की क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं और अच्छे अंक से उत्तीर्ण होते हैं तो न केवल माता -पिता, न केवल विद्यालय बल्कि आस पड़ोस, समाज और राष्ट्र का भी मान बढ़ता है ।ऐसे में शिक्षा का अलख जगाने वाली कई संस्था भी उनके मनोबल को बढ़ाने में कदम पीछे नहीं हटाती और अनेकों तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर उनका उत्साह वर्धन करती हैं और समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करती हैं । ज्ञात हो कि के एल एम एजुकेशनल एवं चेरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद भी मैं मेधावी छात्रवृति योजना, मेधावी छात्र सम्मान समारोह , गरीब और जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी एवं अर्थाेपार्जन व व्यवसायिक कोर्स आदि अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं में से एक है ।इसी क्रम में डी पी एस गाजियाबाद मेरठ रोड के दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जिन्होंने अव्वल अंक प्राप्त किए हैं जय श्री त्यागी, मुस्कान मिश्रा, वाणी मिगलानी ,अवी त्रिवेदी ,ऋषभ रंजन, गुरुकुल की अंशिका और एमबीबीएस उत्तीर्ण डॉ अंकिता शर्मा को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।वंदे मातरम के स्वर संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव की पावनता को सभी ने भारत माता की जय के साथ अपने हृदय में आत्मसात किया ।प्रथा राणा ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ मां शारदे को पुष्प अर्पित कर सबके लिए ज्ञान की कामना की। अंजू एवं स्नेहा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।रामानुज अस्पताल राजनगर एक्सटेंशन के चीफ मेडिकल ऑफिसर व नर्सिंग होम एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव डॉ राजीव त्यागी ने सभी आगंतुकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं ट्रस्ट के इस कार्य में हर संभव मदद की बात कही। समारोह में विषय बोध कराते हुए ट्रस्ट के संस्थापिका एवं रामानुज अस्पताल राजनगर एक्सटेंशन की डायरेक्टर डॉ प्रगति त्यागी ने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की चर्चा की एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।समारोह की मुख्य अतिथि डीपीएस गाजियाबाद मेरठ रोड की प्रधानाचार्य संगीता मुखर्जी रॉय जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए शिक्षा के सरलीकरण के साथ आधुनिक तकनीकी के माध्यम से होने वाली सुविधाओं की बात की एवं शिक्षकों ,अभिभावकों और बच्चों की मेहनत ,लगन शीलता एवं ईमानदार प्रयास को अपना आशीर्वाद दिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ सत्यवीर सिंह एवं समाजसेवी व शिक्षाविद इंजीनियर आर के गुप्ता जी ने समारोह में उपस्थित बच्चों के समृद्ध जीवन की मंगल कामना की एवं जीवन में परिश्रम के महत्व को बताया । समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी एवं ट्रस्ट के संरक्षक और प्रेरक एडवोकेट करतार सिंह त्यागी जीने होनहार बच्चों को जीवन में अच्छाइयों को जोड़ने का संदेश दिया एवं कार्यक्रम की सराहना की । बच्चों के अभिभावकों के साथ मिल बैठकर बातें करते एवं रंगारंग कार्यक्रम करते हुए इस समारोह में ऊंचाइयों को छुआ जहां से ष्तमसो मा ज्योतिर्गमय ष् का संदेश साफ-साफ महसूस किया एवं उत्साहित बच्चों ने सबका आशीर्वाद लिया ।समारोह का संचालन कर रहे रामानुज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ने सबको रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता पर्व के लिए मंगलकामनाएं की एवं होनहारों को सैल्यूट किया इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों के अभिभावक भी गदगद महसूस कर रहे थे। समारोह के प्रबंधन कार्य में श्रीमान विजय, श्रीमती नीलम,श्रीमती खुशबू और डॉ गीता ने प्रशंसनीय कार्य किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *