बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सावन के चौथे और आखिरी सोमवार के अवसर पर सिद्ध पीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
आज सावन का आखिरी और चतुर्थ सोमवार है इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सभी मंदिरों में देखी जा रही है यही कारण है कि कन्नौज शहर के सिद्ध पीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में भी आज सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली।
सिद्ध पीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर का अपना एक विशेष महत्व है। राजा हर्षवर्धन के राज्य में यहां पर 1000 पुजारी एक साथ पूजा किया करते थे यह स्वयंभू शिवलिंग है जो कि धरती से प्रकट हुआ था।
आज सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का जलाभिषेक किया गया।