फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध आज एफएसडीए द्वारा जिले में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार एंव अरुण मिश्रा ने 8 प्रतिष्ठानो ंपर छापेमारी कर जांच हेतु नमूने भरे।
जिसमें जसमई बाइपास रोड स्थित सालिगराम शाक्य के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना,गढ़ी असरफ अली स्थित रजत के प्रतिष्ठान से सोहन पापड़ी का नमूना,रेलवे रोड स्थित राजू के प्रतिष्ठान से सूतफैनी का नमूना,गढ़ी नबाव न्यामत खां स्थित वीरेन्द के प्रतिष्ठान से वनस्पति का नमूना,मदारवाड़ी स्थित रुपेश कनौजिया के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना,मदारवाड़ी चैराहा स्थित महेश कुमार के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना,मदारवाड़ी चैराहा स्थित अनुज के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना, मदारवाड़ी चैराहा स्थित धर्मेन्द्र कनौजिया के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना लिया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …