कन्नौज :  सपा ने उठाया नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण का मुद्दा

नवाब सिंह ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने  सरकारी स्कूलों में निःशुल्क किताबो का अभी तक वितरण न होने को लेकर धरना प्रदर्शन करके बीएसए को एक ज्ञापन सौपा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रदेश सरकार को गरीबो का विरोधी बताते हुए कहा सरकारी स्कूलों में गरीब किसानों मजदूरो के बच्चे पढ़ने आते है परन्तु सरकार अभी तक इन सरकारी स्कूलों में नई निःशुल्क किताबो का वितरण नही करा पाई है इससे पता चलता है कि इस सरकार को गरीबो के बच्चों से कोई लेना देना नही है। जब इन गरीब बच्चों को नई किताबे सही समय पर नही मिलेगी तो आने वाले समय मे ये कैसे अमीरों के बच्चों से कम्पटीशन कर पाएंगे। इन गरीब बच्चों का भविष्य कैसे उज्ज्वल होगा? इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल मे मृतक अध्यापको के परिजनो को तुरन्त नोकरी देने और सेवानिवृत्त शिक्षको को बीमा फंड और पेंशन को तुरंत पास किये जाने का मुद्दा भी उठाया। इस मौके पर बजरंग सिंह चौहान, दरोगा कटियार, पवन अवस्थी सभासद, मनीष कुशवाहा, सुरेन्द्र कुशवाहा, अतुल मौर्य, उदयवीर, इन्तजार अहमद, फूल सिंह राजपूत, रंजीत कुशवाहा, अमित मिश्रा, देवेन्द्र, अनंत यादव, कल्लू शर्मा, दीपक  आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *