स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को नमन, सपाईयों ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं के आवासों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास फर्रुखाबाद पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए पार्टी के निवर्तमान महासचिव मन्दीप यादव ने कहा कि, अगस्त क्रांति के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी एक बार फिर देश के आम नागरिकों और समाजवादियों पर आ गई है, ताकि देश में भारतीय नागरिकों का राज स्थापित रह सके। वर्तमान समय में सामाजिक सौहार्द को नष्ट करने वाली और सामाजिक अन्याय को बढ़ावा देने वाली शक्तियों को नष्ट करना हम सबकी जिम्मेदारी बन गई है, राष्ट्र ध्वज फहराने के साथ-साथ हम समाजवादी लोग लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
इस अवसर पर जहान सिंह लोधी, डॉ0 नवरंग सिंह यादव,ओम प्रकाश शर्मा,वेंचेलाल यादव,सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट, अरविंद यादव, बंटी यादव, हरिओम दयाल, बीना शर्मा, अशोक अंबेडकर, मुजिबुल हसन, अमन चतुर्वेदी, हर्ष गंगवार, बृजेश कुमार राव, सर्वेश कुमार यादव, राजेंद्र सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, अमित कुमार यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *