मिलावट खोरों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी, 8 प्रतिष्ठानों से लिये नमूने

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध आज एफएसडीए एंव मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल द्वारा जिले में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार एंव अरुण मिश्रा एंव आशीष कुमार वर्मा ने 8 प्रतिष्ठानो ंपर छापेमारी कर जांच हेतु नमूने भरे।
जिसमें कोतवाली फतेहगढ़ स्थित महेश कुमार के प्रतिष्ठान से मल्टी सोर्स इडिबिल ऑयल का नमूना लिया,भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित संजीव गुप्ता के प्रतिष्ठान से जोश कच्चीधानी ऑयल का नमूना लिया,बेबर रोड मोहम्मदाबाद स्थित संतोष के प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूूना लिया,बेबर रोड बघार नाला स्थित धीरज कुमार के प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूूना लिया, बेबर रोड मोहम्मदाबाद स्थित विकास के प्रतिष्ठान से घेवर का नमूूना लिया,मुरहास कन्हैया स्थित गोपाल के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का नमूूना लिया,महरुपुर बीजल स्थित प्रमोद कुमार के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का नमूूना लिया,जहानगंज स्थित विवेक हीरा के प्रतिष्ठान से रोल बर्फी का नमूूना लिया।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *