फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध आज एफएसडीए द्वारा जिले में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार एंव अरुण मिश्रा एंव आशीष कुमार वर्मा ने 6 प्रतिष्ठानो ंपर छापेमारी कर करीबन 30 हजार 400 रुपये का 190 किलो सरसों का तेल सीज किया।
आपको बतादें कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार एंव अरुण मिश्रा एंव आशीष कुमार वर्मा ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें जरारी स्थित अली अकबर के प्रतिष्ठान पर करीबन 30 हजार 400 रुपये का 190 किलो सरसों का तेल सीज किया। इसके अलावा आवास विकास स्थित राहुल गंगवार के प्रतिष्ठान नीलकण्ठ स्वीट्स एंव नमकीन से स्पंज रसगुल्ला का नमूना लिया,लोको रोड मसेनी स्थित संजीव कुमार के प्रतिष्ठान न्यू कान्हा स्वीट्स से बर्फी का नमूूना लिया,मेन बाजार पालीवाल मार्केट कमालगंज स्थित नितिन चौरसिया के प्रतिष्ठान से बासी भंडारित 6 किलोग्राम खाद्य पदार्थ गुजिया व समोना अनुमानित मूल्य 1200 को नष्ट कराया गया। मेन चौराह रजीपुर स्थित शिव प्रसाद के प्रतिष्ठान से पेड़ा का नमूूना लिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …