लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने झोंकी अपनी ताकत टीकाकरण प्रतिरोधी परिवारों को मनाने में जुटे अधिकारी

जानकर भी अनजान हैं लोग कोरोना के कहर से, टीका लगवाने में कर रहे हैं आनाकानी अब तक कुल 12,69,254 लोगों के लगा टीका

फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए 10 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत कि गयी है जो 30 नवम्बर तक चलेगी| यह अभियान काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है | इस अभियान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में हर घर अभियान के तहत घर—घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का कोविड टीकाकरण कर रहे हैं| कोविड टीकाकरण के लिए तैयार सेशन साइट तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए भी हर घर दस्तक अभियान मददगार बन रही है| यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा का |डॉ वर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 12,69,254 लोगों के टीका लग चुका है जिसमें से 9,33,432 लोगों को पहली डोज तो 3,35,822 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है |डॉ वर्मा ने कहा कि जिले में 6,74,158 पुरुषों, 5,94,716,  महिलाओं ने टीका लगवा लिया है | जिसमें से 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग में 7,75,520 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग में 3,13,423, और 60 वर्ष से ऊपर की आयुवर्ग में 1,80,311 लोगों ने टीका लगवा लिया है |टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है कि सभी को टीका लग जाये| इसी को लेकर कमालगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमेश अग्निहोत्री ने मूसाखिरिया,, झंसी, कोठी, कोरीखेड़ा, हब्बापुर, विजइया नगला, नगला चाहर में तो मोहम्दाबाद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव यादव ने बराकेसव, नदौरा, आदि गावं का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया |      इस दौरान डॉ सोमेश ने सभी से कहा कि आप लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें स्वं और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें |डॉ सोमेश ने कहा कि कुछ लोगों में अभी भी भ्रान्ति है कि कैंसर, हेपेटाइटिस या अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के टीका नहीं लगना है लेकिन इसके लगने से किसी को कोई भी परेशानी नहीं होती है |डॉ सोमेश ने बताया कि आज लगभग 29 जगह पर टीकाकरण बूथ लगाये गए हैं जिनमे से अधिकतर राशन की दुकान के आस पास लगाये गए हैं |जहां पर अधिकतर लोग राशन लेने आते है उनको कोटेदार के माध्यम से समझाना आसान होता है |मोहम्दाबाद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव यादव ने जो लोग टीका नहीं लगवा रहे थे उनको समझाते हुए कहा कि जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है |अगर हमको कोरोना से बचना है तो कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करना और टीकाकरण ही बचा सकता है ऐसे में सभी को टीका लगवा लेना चाहिए |विजइया नगला के कोटेदार राम सिंह ने राशन लेने आने वाले लोगों से कहा कि अपने घर के सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगवा लो यह हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है |बराकेसव में एक ग्रामीण राममूर्ति ने लोगों से कहा कि मैंने अपने टीका लगवा लिया था मुझे तो कोरोना के साथ साथ घुटने के दर्द में आराम मिला | इस दौरान कमालगंज सीएचसी के प्रतिरक्षण अधिकारी मनोज दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

Check Also

कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *