कमजोर मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर डीएम ने दिया जोर
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाए। मतदाता जागरूकता से संबंधित डिबेट प्रतियोगिता समस्त विद्यालयों में आयोजित कराई जाए। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्रा न छूटें। वोटर हेल्प लाइन एप को सभी अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र व छात्राओं सहित, महिला वोटरों को ज्यादा से ज्यादा ध्यान देकर जोड़ा जाए।यह निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा स्वीप गतिविधियों से संबंधित सामीक्षा बैठक करते हुए उपस्थित अधिकारियों, प्रबंधकों एवं प्राचार्यों को दिए। उन्होनें बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 06 भराकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने जनपद में लिंगानुपात को बढाये जाने हेतु सभी को एक सर्वे का उदाहरण देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात निर्धारित औसत तक है उन स्थलों मतदान प्रतिशत अच्छा पाया गया है, जिसके दृष्टिगत उन्होंने आगामी निर्वाचन में जनपद का मतदान प्रतिशत मानकों के अनुरूप प्रदर्शित हो, इस हेतु सभी क्षत्रों में पूर्व में जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत काम पाया गया है अथवा जिन स्थलों पर लिंगानुपात औसतन कम है ऐसे स्थलों को चिन्हित कर नियमित उन क्षेत्रों में विभिन्न स्वीप गतिविधियों पर जोर दिया जाए, जिससे जमीनी स्तर पर प्रभाव प्रदर्शित हो। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही डिबेट प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराकर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाए जिससे उनकव भी इसके महत्व का बोध हो सके। उन्होंने इस कार्य हेतु विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए जाने वाले विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर पर विभिन्न स्थानों पर संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार ब्लॉग्स आदि के माध्यम से किया जाए। उन्होंने जनपद में बने चैनल्स एवं विभिन्न प्लेटफार्म पर बनाये गए एकाउंट पर संचालित गतिविधियों को देखने हेतु फॉलो एवं लाइक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है एवं इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अंकित किये जाने हेतु सभी को जागरूक किया जाना अतिआवश्यक है उन्होंने कहा कि घर घर तक जनजागरूकता हेतु मतदाता पंजीकरण की मुहीम चलाये जाने हेतु आप सभी की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यदि आप सतर्क और सजग बनें तो कोई भी वोटर वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। बैठक में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र बाबू, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।