धूमधाम से मनाया गया कॉमन सर्विस सेंटर्स में 75वां स्वतंत्रता दिवस

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मंत्री उच्च शिक्षा,सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन योगेन्द्र उपाध्याय ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में महाभियान के तौर पर चल रहे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रदेश भर में संचालित CSC (कॉमन सर्विस सेन्टर) संचालकों का आवाहन किया था, इस क्रम में प्रदेश भर के कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा इस अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप मे सफल बनाने में अपना सहयोग दिया, तथा राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के दिन झण्डारोहण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।

जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश मुख्यालय में झण्डारोहण के साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें मुख्यतः “हमारी सीएससी स्वच्छ सीएससी” के विजन के तहत जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों के आस पास की सफाई, पौधारोपण उसके बाद ध्वजा रोहण और प्रभातफेरी की गयी तत्पश्चात प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभार्थियों में प्रमाणपत्र वितरण, चित्रकला, वाद -विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा निःशुल्क सेनेटरी पैड आदि वितरण किये गए।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *