फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) स्वतत्रंता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में धूम धाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीयगान का आयोजन किया गया।
इस दौरान मंत्री ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी। और कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया।
इसके उपरांत मंत्री प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 75वां स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री मा0 विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
मंत्री ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कटियार, विशेष कार्याधिकारी नीरज कुमार, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट अभिलाश वर्मा, आशुलेखक दिलीप कुमार, अहलमद संजय मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Check Also
’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …