फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में 75वीं वर्ष गांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े कोटेदारों में पुनीत पालीवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक लिपिक जिला पूर्ति कायालय राजीव कुमार ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो गये है जिसके चलते देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था। जिसमें कोटेदारों को राशनधारकांे के पास तिरंगा पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमें पुनीत कुमार पालीवाल अब्बल पाये गये। जिसके चलते कोटेदार पुनीत कुमार पालीवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …