फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गर्वनमेंट इंटर कालेज फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य सुधीर मिश्रा ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह तड़के ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकाली।
आपको बतादें कि भारत के स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। इस उपलक्ष्य में आज इस्माइलगंज सानी स्थित गर्वनमेंट इंटर कालेज फर्रुखाबाद में करीबन 1 सैकड़ा छात्रों के बीच प्रधानाचार्य सुधीर मिश्रा ने कालेज से टाउनहाल व टाउनहाल से कालेज तक रैली निकाली। जिसके उपरांत ध्वजारोहण किया और छात्रों को बूंदी वितरित की। इस दौरान कालेज के सभी अध्यापकगण,स्टाफ सहित सैकडों छात्र मौजूद रहे। जिसके बाद कालेज में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Check Also
जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …