तिरंगा अतर और तिरंगी अगरबत्ती समेत कई उत्पादों का नवनीत सहगल ने किया लोकार्पण
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपर मुख्य सचिव एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन नवनीत सहगल द्वारा लोक भवन लखनऊ से जनपद कन्नौज के “एक जनपद-एक उत्पाद“ योजना के अन्तर्गत इत्र के “तिरंगा अतर, अतर मेरी मिट्टी-75, यू0डी0-75, हिन्द शमामा, वन्देमातरम् मोतिया, सेन्टेट ट्राई कलर टेराजो, अतर गंगा, आजादी-75, एंव ट्राईकलर अगरबत्ती“ कुल 9 नये स्वरूप की लांचिंग की गयी है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग धनन्जय सिंह ने दी है।
उन्होनें बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेसर्स गौरी सुगन्ध प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तैयार किये गए तिरंगा अतर जो गुलाब, मिट्टी, एंव बेला के पुष्पों को वार्ष्पीकृत कर के सुगंध को संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। इसकी सुगन्ध मन मस्तिक में स्फूर्ति उत्पन्न करती है तथा इनकी पैकिंग राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में प्रदर्शित की गई है।
इसी प्रकार मेसर्स शक्ति सन्दल वुड द्वारा तैयार की गई अतर मेरी मिट्टी-75 जो कि 75 कि0ग्रा0 मिट्टी से पांरपरिक जल आसवन तकनीकी द्वारा बनाया गया एक विशेष प्रकार की अतर है जो धबराहट और बैचेनी को दूर करता है। मिट्टी की सौंधी खुशबू टैगलाइन के साथ भारत में पहली बार अपनी तरह का स्वदेशी उत्पाद है। यू0डी0-75 जनपद कन्नौज का मोर्डन और पहली बार अतर आधारित डियो सुगंध के साथ 7.5 घण्टे तक बना रहता है।
इसी क्रम में मेसर्स कन्नौज अतर्स द्वारा तैयार की गई हिन्द शमामा यह एक ऐसा अतर है जिसमें देश भर में एकत्रित विभिन्न जड़ी-बूटियों और मसालों जैसे कश्मीर से केसर, दक्षिण से मसाले, उत्तर प्रदेश से गुलाब, उत्तर पूर्व से अगरवुड आदि शामिल है जिसमें पूरे देश की सुगंध का प्रतिनिधित्व होता है। यह उत्पाद विविधता में एकता प्रदर्शित करता है क्योंकि यह जड़ी-बूटियों और मसाले विभिन्न राज्यों से आते है।
मेसर्स गौरी इण्टरप्राइजेज द्वारा तैयार की गई वन्देमातरम मोतिया यह अतर बेला तथा सन्दल के बेस पर बना हुआ अतर है अतर अद्भुत त्वचा के अनुकूल गुणों से भरपूर है। इसकी स्फूर्तिदायक सुगंध मन के नकारात्मक विचारों को दूर करती है तथा आनंद और खुशी की भावना को जगाने में मदद करती है।
मेसर्स इण्डिन नेचुरल्स द्वारा तैयार की गई सेन्टेट ट्राई कलर टेराजो यह उत्पाद विभिन्न तरह के पत्थर जैसे क्वार्टज, ग्रेनाइड, शीशा अथवा सेमी पत्थर आदि में कन्नौज में बने इत्र की खूशबू के समाहित कर दैनिक उपयोग की वस्तु में तैयार करते है। यह पूर्णतः खूशबूदार एंव हस्तनिर्मित होते है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इन सभी उत्पादों मे विशेष रूप से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंगों का समावेश किया गया है।
मेसर्स एम0एल0 रामनरायन एण्ड सन्स द्वारा निर्मित अतर गंगा आसवन और सह आसवन द्वारा कुछ बेहतरीन और विदेशी सुगंध वाले कच्चे माल के मिश्रण से तथा गंगा के किनारे उत्पादित विभिन्न प्रकार के पुष्पों के प्रयोग से कन्नौज में निर्मित है। अतर गंगा के माध्यम से गंगा के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रतिबिम्बित किया गया है।
सुगन्ध, सुरस, विकास केन्द्र कन्नौज द्वारा तैयार की गई आजादी-75 में एक विशेष सुगंध जिसमें कश्मीर से लैंवेडर, यूपी से वेटियर, उत्तर पूर्व से पचौली, केरल से इलाइची, हिमाचल प्रदेश से देवदार ,ओड़िशा से केवड़ा और महाराष्ट्र से जेरेनियम शामिल किया गया है।
इनरव्हील क्लब द्वारा तैयार की गई ट्राईकलर अगरबत्ती आजादी अमृत महोत्सव के 75 साल की पूर्व संध्या पर भारतीय ध्वज के तिरंगे यानी केसर, सफेद और हरे रंग के साथ स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए एक अगरबत्ती इसमें तीन सुगंध भी है।