कन्नौज : चोरी के वाहन फर्जी कागजात से चलवाने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा गया

बड़ी संख्या में वाहन बरामद, 2 साथी फरार

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  थाना तालग्राम पुलिस द्वारा चोरी के वाहनों का चेसिस और इंजन नंबर बदल कर फर्जी कागजात तैयार करने वाले एक वाहन चोर गैंग के सरगना को धर दबोचा गया। इसके 2 साथी हालांकि भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इस गैंग के कब्जे से सात वाहन और बड़ी संख्या में फर्जी कागजात बरामद होने का दावा किया और कहा कि आरोपी वाहनों के फर्जी कागजात तैयार कर उनसे सवारियां ढोने का काम कर पैसा कमाते थे।

आरोपी मोहसिन खान उर्फ जानू को 7 वाहन, फर्जी चेसिस /आर सी0,  विभिन्न वाहनो के 6 इंजन व अन्य वाहन उपकरण एवं कूटरचित वाहन प्रपत्र के साथ गिरफ्तार किया गया।

 अभियुक्त मोहसिन खान उर्फ जानू 32 वर्ष पुत्र अशरफ अली निवासी मुगलाना कस्बा तालग्राम जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया गया। गैंग में शामिल सोहेल खाँ पुत्र अज्ञात निवासी नगर एटा जनपद एटा, मोहसिन पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला टीला कस्बा तालग्राम जनपद कन्नौज के विरुद्ध मुकदमा थाना तालग्राम पंजीकृत किया गया।

प्रवक्ता के मुताविक गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चार बस, एक स्कार्पियों, एक टाटा लोडर, एज  महिन्द्रा जीप और 6 विभिन्न प्रकार के वाहनो के इंजन बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस की टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *