सीएम योगी ने ओवैसी को बताया समाजवादी पार्टी का एजेंट

सीएए के नाम पर राज्य में फिर से दंगे भड़काने का लगाया आरोप

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मिशन 2022 विधानसभा चुनाव के चलते सत्तारूढ़ भाजपा के विपक्ष पर हमले तेज हो गये हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेताओं के साथ-साथ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने ओवैसी को सपा का एजेंट करार देते हुए सीएए के नाम पर फिर से राज्य में दंगे भड़काने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चचाजान और अब्बाजान के अनुयायी सुन लें अगर माहौल खराब हुआ तो सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी।
कानपुर में भाजपा के जिला मुख्यालय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले राज्य में हर तीसरे या चैथे दिन दंगे होते थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त की पहचान मिली है। इस अवसर पर मैं चाचा जान (ओवैसी) और अब्बा जान (मुलायम) के अनुयायियों को ध्यान से सुनने के लिए कहूंगा – अगर आप राज्य की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करते हैं, तो सरकार इससे सख्ती से निपटेगी।
उन्होंने कहा कि ओवैसी सपा का एजेंट बनकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि अब सरकार दंगों का समर्थन नहीं कर रही है, बल्कि सरकार अब माफियाओं पर बुलडोजर चलवाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवाद, जातिवाद और वंशवादी सोच के लोगों ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते क्षेत्र के विकास को बाधित किया।
इससे पहले, असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की थी कि केंद्र की मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) कानून को उसी तरह वापस लेना चाहिए जैसे उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लिया था। उन्होंने कहा था,अगर सरकार एनपीआर और सीएए कानून लाती है, तो हम एक और नया शाहीन बाग बनाएंगे।
सीएम ने कहा कि आज लोग नए-नए चेहरे को लेकर आ रहे हैं ऐसे में भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करने में जुट जाएं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता इसलिए आप सभी पूरी तरह से तैयार रहें।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *