अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन

फर्रुखाबाद l (आवाज न्यूज ब्यूरो) समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने,  स्वीकार्यता बढ़ाने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू किये गये खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम को जिले में परवान चढ़ाने की कोशिश की जा रही है | हर माह की 21 तारीख को स्वास्थ्य इकाइयों पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में  लाभार्थियों की तादाद बढ़ाने पर भी पूरा फोकस किया जा रहा है | इसी को देखते हुए अब जिले के सभी 82 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर भी सोमवार को पहली बार खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा | इसके साथ ही सभी सात  सीएचसी, 26 पीएचसी, सिविल अस्पताल लिंजीगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा l यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार का l

सीएमओ ने बताया – खुशहाल परिवार दिवस के सफल क्रियान्वयन के दिशा निर्देश जिले के सभी अधीक्षकों / प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए जा चुके हैं |

 एसीएमओ आरसीएच डॉ यू सी वर्मा ने कहा कि इस दिवस पर स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध परिवार नियोजन सेवाओं की तादाद बढ़ाने के साथ ही लाभार्थियों की तादाद को भी बढ़ाने पर पूरा जोर दिया जायेगा |  सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएगी | इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजन के प्रचार-प्रसार पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें |

जिला परिवार नियोजन सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि  खुशहाल परिवार दिवस का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता बढ़ाना तथा संसाधनों की स्वीकार्यता में वृद्धि लाना है | उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लाभार्थियों के तीन मुख्य लक्षित समूहों क्रमशः उच्च जोखिम वाली गर्भवती  (एचआरपी), जिनका प्रसव विगत एक  वर्ष के दौरान हुआ हो, नव विवाहित दम्पत्ति, जिनका विवाह विगत एक  वर्ष के दौरान हुआ हो, व योग्य दम्पत्ति, जिनके 03 या 03 से अधिक बच्चे हों, को सेवायें प्रदान किये जाने पर विशेष फोकस किया जायेगा |

विनोद ने बताया कि जिले में सीएचसी राजेपुर में 20 अगस्त को महिला नसबंदी शिविर, 22 अगस्त को कायमगंज,24 को कमालगंज,25 को शमसाबाद, 27 को बरोन,29 को मोहम्मदाबाद और 31 अगस्त को सीएचसी नवाबगंज में एटा की संस्था काट द्वारा शिविर लगाकर महिला नसबंदी की जाएंगी l

सिविल अस्पताल लिंजीगंज में 22 अगस्त को पुरुष नसबंदी शिविर लगाया जाएगा l इक्षुक  लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन आशा कार्यकर्ता के माध्यम से करा सकते हैं l

Attachments area

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *