तेजस्वी का दावा : विपक्ष माना तो नीतीश कुमार हो सकते हैं पीएम पद के लिए ‘मजबूत उम्मीदवार’

पटना।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर विपक्ष नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर विचार करता है तो जदयू नेता पीएम के लिए मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्रीयादव ने यह भी कहा कि महागठबंधन सरकार की वापसी के साथ ‘जंगल राज’ वापस आ जाएगा, यह एक ‘थका हुआ प्रवचन’ और ‘रोते हुए भेड़िये’ का ‘क्लासिक मामला’ था।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कहा कि जद (यू), राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के एकजुट होने के साथ महागठबंधन सरकार का सत्ता में आना “विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत” है। श्रीयादव ने जोर देकर कहा कि क्षेत्रीय दलों और अन्य प्रगतिशील राजनीतिक समूहों को अपने संकीर्ण लाभ और हानि से परे देखना होगा और गणतंत्र को बचाना होगा, यह कहते हुए कि ‘‘अब हम इसके ट्रैक में विनाश को नहीं रोकते हैं’’तो इसका पुनर्निर्माण करना बहुत मुश्किल होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार 2024 के चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए सबसे उपयुक्त हैं और क्या वह विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं, यादव ने कहा, ‘‘मैं यह सवाल माननीय नीतीश जी पर छोड़ता हूं। मैं पूरे विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता, हालांकि माना जाए तो आदरणीय नीतीश जी निश्चित रूप से एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।’’ श्रीयादव ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से वह एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता रहे हैं, उन्होंने जेपी और आरक्षण आंदोलनों में भाग लिया है।
राजद नेता ने कहा, ‘‘उनके (कुमार) 37 साल से अधिक का विशाल संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है और उन्हें जमीनी स्तर पर और साथ ही अपने साथियों के बीच अपार सद्भावना प्राप्त है।’’

Check Also

दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *