बढ़ते मामलों के बीच प्रतिरक्षण अधिकारी ने दी बूस्टर डोज़ और सतर्कता की सलाह
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आशंकाओं और अफवाहों के वातावरण में जनपद ने कोविड टीकाकरण अभियान में कानपुर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राज्य स्तर पर जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के 107.40 लोगों को पहली 90.40 प्रतिशत लोगों को दूसरी व लक्ष्य के सापेक्ष 19.58 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली। जनपद पिछले सप्ताह से मंडल स्तर पर प्रथम स्थान पर चल रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गीतम सिंह ने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को फिर से सतर्क हो जाना चाहिए। संक्रमण से बचे रहने के लिए मास्क पहनने के साथ-साथ टीकाकरण व उपायों को अपनाने में लापरवाही न करें। लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने में तत्परता का परिचय दें। क्योंकि अब कहीं आने जाने में किसी तरह की कोई रोक नहीं है। पता नहीं आपके बीच कौन कोरोना संक्रमण का वाहक है। जनपद में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना के सक्रिय मामले करीब 21 है। फिलहाल संक्रमण की चपेट में आने वाले जल्दी ठीक हो रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस से पीछा छूट गया। कोरोना टीकाकरण के कारण संक्रमण की गति कम अवश्य हुई है,और लोग जल्द से जल्द इससे ऊबर रहे हैं। लेकिन संक्रमण अभी थमा नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए सतर्क रहा जाएं। जरूरी है कि कोरोना वैक्सीन के संपूर्ण डोज लगवाएं,कम से कम भीड़-भाड वाले स्थानों पर जाएं ।मास्क का उपयोग बंद न करें। क्योंकि सतर्कता में लापरवाही कोरोना संक्रमण को निमंत्रण है। इसके साथ ही जब तक सतर्कता डोज मुक्त लगवाने की सुविधा दी गई है। इस सुविधा का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द संपूर्ण टीकाकरण करवाएं।