बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रशासन द्वारा यात्री सुख-सुविधा के अनेक कार्य निरन्तर किये जा रहे हंै, जिसमें यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जा रहा है। इस मंडल पर बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर माह अप्रैल, से जुलाई, 2022 के मध्य 36 बस रेड, 24 किलाबंदी, 44 ब्रांच लाइन चैक, 105 स्पाँट चैक तथा अन्य सेक्शनल चैक इत्यादि में 100951 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते पकड़ने में रेलवे प्रशासन को आशातीत सफलता मिली।
रेलवे प्रशासन द्वारा गहन टिकट जांच के फलस्वरूप माह अप्रैल, से जुलाई, 2022 तक रेल राजस्व में रु. 6.05 करोड़ की आशातीत वृद्धि हुई। जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 66.3 प्रतिशत अधिक रहा। रेलवे प्रशासन समस्त रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …