नीतीश ने पीएम मोदी का बिना नाम लिए बोला बडा हमला: ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं,इन्होंने कोई काम नहीं किया है
पटना। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया है। दो हफ्ते पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में बीजेपी के वॉकआउट के बीच ध्वनिमत से बहुमत साबित किया। वहीं, इस दौारन भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने भाजपा पर खूब हमला बोला। इस दौरान नीतीश ने पूछा कि आज आजादी का उत्सव मनाने वाले आजादी के आंदोलन के वक्त कहां थे, जिसके बाद भाजपा ने सदन से वाकआउट कर दिया।
बिहार में 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी। कल यानी गुरूवार को नामांकन होगा। इससे पहले सदन में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में हमने कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं तो आपका मुख्यमंत्री बनना चाहिए। लेकिन मुझ पर दवाब दिया गया कि आप ही संभालिए।…हमारी पार्टी के लोगों ने तय किया तो हम जहां पहले थे वहां चले गए। नीतीश कुमार ने कहा कि अब हमारा संकल्प है कि हम मिलकर बिहार का विकास करेंगे। हमें देशभर की पार्टियों के लोगों ने फोन कर कहा कि आपने सही निर्णय लिया है। हमने कहा कि सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे। दिल्ली से कुछ काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है, लोगों की आय घट रही है।
पीएम मोदी का बिना नाम लिए उन पर तमाम आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है, जो अनाप-शनाप बोलेगा उसी को जगह मिलेगी। जो बोलेगा उसी को जगह मिलेगी। बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं है।
नीतीश के भाषण के 5 पॉइंट
दिल्ली निशाने पर-
दिल्ली से प्रचार हो रहा है। कोई काम नहीं हो रहा है। हर घर नल-जल दिल्ली से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन हमने कहा कि नहीं ये बिहार से शुरू हुआ। पैसा लेकर इस योजना को दिल्ली का कहने को कहा गया। लेकिन हमने मना कर दिया।
अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर को किया याद-
नीतीश कुमार ने कहा- पटना यूनिवर्सिटी को हमने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बना दीजिए, लेकिन नहीं मानें। केंद्र की बदौलत यहां सड़क नहीं है। अटल बिहारी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की सरकार ने तय किया।
स्थानीय नेताओं को घेरा-
सीएम ने कहा कि जितना बोलोगे, उतना ही केंद्र वाला बढ़ाएगा। दिल्ली के आदेश पर ही वॉकआउट कर रहे हैं। आइए मिलकर काम करें। जब आपके साथ थे तो कामों का प्रचार होता था। अब क्या हो रहा है, सभी देख रहे हैं।
महागठबंधन और एनडीए से अलग होने पर-
नीतीश ने कहा विधानसभा चुनाव में हो गया कि हम खत्म हो जाएं। हमको अच्छा नहीं लग रहा था। उन्होंने आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि उनके सहारे पार्टी तोड़ने की बात चल रही थी। महागठबंधन को लेकर कहा कि हम अब मिलकर काम करेंगे। अलग नहीं होंगे। चाहे जितना दुष्प्रचार करें।
देश की राजनीति पर-
सीएम ने कहा कि सभी लोग एकजुट हो जाएं तो ये कहीं नहीं टिकेंगे। 75वें साल में कह रहे थे कि ये होगा, वो होगा। क्या हुआ। आजादी की लड़ाई में कहां थे? अंत में ये बापू को भी खत्म करेंगे। एक-एक गांव और एक-एक घर में हम अपनी बात रखेंगे। सच्चाई साथ है। ये समाज में झगड़ा कराना चाहते हैं।
इसके पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई के छापे को लेकर जमकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी हारती है, वहां-वहां अपने तीनों जमाइयों को आगे कर देती है।
तेजस्वी यादव के भाषण की 6 बड़ी बातें-
सीबीआई रेड पर- तेजस्वी ने कहा कि हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स।
भ्रष्टाचार के आरोप पर- जिस मॉल को मेरा बताकर सीबीआई रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं। वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है। इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था। भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र। हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी।
परिवार को किया याद- तेजस्वी ने कहा- लालू जी देश के पहले मंत्री थे जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया। जिसने देश को फायदा पहुंचाया उस पर छापे पड़ रहे हैं। जो देश की संपत्ति को बेंच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है। जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा। हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस। लाख, हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं।
महागठबंधन पर- तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी बोले हम लोग क्रिकेटर हैं। ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है। नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे। असली पीड़ा तो 2024 का डर है। ये लोग डरते हैं कि हम लोग एक जुट हो जाएं तो संघी लोग-भाजपा का सफाया हो जाएगा।
परिवारवाद पर- तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं, तो हम लोगों के पास यही उपाय। हम देश को टूटने नहीं देंगे। झुकने नहीं देंगे। हम सब एक ही परिवार के लोग हैं। हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे। हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी।