फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा की गई छापेमारी के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार द्वारा लिये जांच हेतु नमूनों में 6 नमूने राइस ब्रान आयल भी जांच में फेल आये। जिनके विरुद्ध मुकदमें की तैयारी की जा रही है।
फेल नमूनों में,
लोको रोड स्थित शिवम गुप्ता के प्रतिष्ठान से लिये गये पनीर का नमूना फेल आया है,किराना बाजार स्थित राजेश खण्डेबाल के प्रतिष्ठान से लिये गये रंगीन कचरी का नमूना जांच में फेल आया है,अलीगंज रोड कायमगंज स्थित अजय कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये सरसों का तेल का नमूना जांच में फेल आया है,धन्सुआ फतेहगढ़ हिमान्शु चैरसिया के प्रतिष्ठान से पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर का नमूना जांच में फेल आया है,छोटी जेल चैराहा स्थित सर्वेश कुमार के प्रतिष्ठान से ब्लैक साल्ट पावर का नमूना जांच में फेल आया है,गौसपुर कमालगंज स्थित राकेश कुमार के प्रतिष्ठान से रिफाइण्ड राइस ब्रान का नमूना जांच में फेल आया है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में किया भारत रत्न नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में नगर निगम …