दिल्ली की सियासी हलचल : आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक खत्म, नहीं पहुंचे 8 विधायक

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में विपक्षी दलों के नेताओं के यहां सीबीआई,ईडी व इन्कम टैक्स की चल रही दनादन छापेमारी के बीच दिल्ली में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। यहां भी आरोप-प्रत्यारोप के बीच आम आदमी पार्टी के सभी विधायक संपर्क में आ गए है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर आयोजित आप विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में पार्टी के 54 विधायक पहुंचे। वहीं 7 विधायक दिल्ली के बाहर हैं और सतेंद्र जैन जेल में हैं। मनीष सिसोदिया हिमाचल में और राम निवास गोयल अमेरिका में हैं। वहीं विनय कुमार और शिवचरण गोयल राजस्थान में हैं। वहीं गुलाब सिंह और मुकेश अहलावत गुजरात में मौजूद हैं। वहीं दिनेश मोहनिया भी दिल्ली से बाहर हैं।
बताते चलें कि पार्टी ने बुधवार को बीजेपी पर 20 करोड़ रुपये में विधायक खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था। आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं भाजपा उनके विधायक ना तोड़ ले, इसलिए कल शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए। सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक में विधायक पहुंचने शुरू हो गए हैं। विधायक राजेश ऋषि, दिलीप पांडेय और एसके बग्गा सीएम आवास पहुंच चुके हैं। वहीं आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि हम लोग अपने विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उसमें से एक विधायक से बात हुई है और पता चला है कि वो आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं।
अगर वो सच में 40 विधायक तोड़ने में लगे है और 1 विधायक को 20 करोड़ दे रहे है तो 800 करोड़ रुपये कहंा से आ रहे है? ये पैसे किसके हैं? इस पर तो सीबीआई की जांच करानी चाहिए। मुझे विश्वास है की सारे विधायक संपर्क में आ जायेंगे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *