कार्यकर्ताओं का सम्मान करना सभी प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी : मंत्री अरुण सक्सेना

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के प्रभारी मंत्री वन राज्यमंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना ने जनपद दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने आवास विकास स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ता बैठक में भाग लिया एवं सभी कार्यकर्ताओं से परिचय किया।
भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक से पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री का काफिला भाजपा जिला मुख्यालय पहुंचा।
भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता परिचय बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ अरुण पाठक ने कहा कार्यकर्ताओं का सम्मान करना सभी प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कार्य करें ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सफलता मिलेगी भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है जो मूल्य और सिद्धांतों पर आधारित है भाजपा ने कभी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया सबका साथ सबका विकास और सब के विकास के मूल मंत्र को लेकर भाजपा जन जन के बीच सबसे लोकप्रिय दल बन चुका है। बैठक के उपरांत जिला प्रभारी मंत्री ने कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया।
जिले के प्रभारी मंत्री का काफिला सरकारी कार्यक्रम के अनुसार याकूत गंज स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचा जहां पर उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया वहां उपस्थित बच्चियों ने प्रभारी मंत्री का अभिनंदन किया प्रभारी मंत्री ने हेड मैडम सलमा को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री याकूत गंज स्थित गौ सदन पहुंचे जहां एडीओ पंचायत ने प्रभारी मंत्री का अभिनंदन किया ग्राम प्रधान माधुरी देवी ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया प्रभारी मंत्री में गौशाला का पूरा निरीक्षण किया गाय का पूजन करके उसकी आरती उतारी।
प्रभारी मंत्री का काफिला पिथूपुर मेहंदीया पहुंचा जहां पर जल शपथ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने हिस्सा लिया।
प्रभारी मंत्री ने कहा जल है तो कल है जल नहीं है तो कल की कोई उम्मीद नहीं हो सकती है इसलिए गांव में स्वच्छता एवं जल संरक्षण का कार्य तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता है जिसके कारण गांव में बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा जल को संरक्षित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित है जल संरक्षण के लिए समाज में जागरूकता की आवश्यकता है।
मंत्री का काफिला कमालगंज विकास खंड स्थित रानू खेड़ा पहुंचा जहां पर उन्होंने अमृत योजना के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया इसके उपरांत वह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहिताश वर्मा के महाविद्यालय में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की एवं उनका सम्मान किया इसके उपरांत केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाबी भेंट की।
विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जिलाधिकारी संजय सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सांसद मुकेश राजपूत कायमगंज विधायक डॉ सुरभि भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला मंत्री अतुल दिक्षित भाजपा नेता विश्वास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *